फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में दो लोगों की मौत एवं साथी के गंभीर रूप से घायल हो जाने पर कोहराम मच गया। थाना मऊदरवाजा के ग्राम कुइयांबूट निवासी 32 वर्षीय हरीश कुमार शाक्य उर्फ निराले, ग्राम अजमतपुर महावीर कोल्ड स्टोरेज के निकट निवासी 40 वर्षीय महेंद्र प्रताप शाक्य एक अन्य साथी के साथ रात करीब 9.30 बजे बाइक नंबर यूपी 76 वाई/ 6542 पर सवार होकर जसमई दरवाजे की ओर से ग्राम कुइयांबूट की ओर से जा रहे थे।
जब बाइक रात करीब 9.30 बजे महावीर कोल्ड स्टोरेज से पहले सड़क से गुजर रही थी तभी पीछे से तेजी से आ रहे ट्रक नम्बर यूपी 83 टी/ पब्लिक 71 03 के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही तीनों बाइक सवार नीचे गिर कर ट्रक की चपेट में आ गए। दुर्घटना होते ही ट्रक के अगले हिस्से में बाइक फंस गई। भयभीत चालक ट्रक को भगाकर ग्राम कुइयाबूंट स्थित धर्मकांटा तक ले गया वहां ट्रक छोड़कर चालक भाग गया। दुर्घटना के बाद गांव वालों को पता चला कि हादसे में मैकूलाल शाक्य के पुत्र निराले के अलावा एक अन्य युवक की मौत हो गई।
निराले सबमर्सिबल का मैकेनिक का था। मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी ट्रक का पहिया सर से निकल जाने के कारण उसका सिर फट गया था। सिर का भेजा सड़क पर फैल गया था। पुलिस कर्मियों ने पास में खड़े युवक का सफेद अंगौछा लेकर मृतक के शरीर पर डाला। शव को एंबुलेंस में रख क्या लोहिया अस्पताल ले जाया गया। सड़क पर पड़े सिर के अवशेष को छुपाने के लिए पुलिसकर्मियों ने उसे पर मिट्टी डाली। मजदूरी करने वाले महेन्द्र प्रताप के पिता स्वर्गीय महेश शिक्षक थे।
बड़े भाई निराले के मरने के गम में उसका छोटा भाई गुस्से में अंट संट बकता रहा जबकि परिवार की महिलाएं बिलखती रही। बताया गया कि महेंद्र प्रताप की हालत खतरे से बाहर है उसके पैर में चोट लगी है। पुलिस ने ट्रक में फांसी बाइक को निकलवा कर अलग रखवा दिया। घटना को देखने वालों की भीड़ लगी रही।