आपत्तिजनक फोटो डालने से पीड़ित युवती ने लगाई फांसी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पति के पास आपत्तिजनक फोटो डाले जाने से पीड़ित नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला खैरबंद निवासी राजेश कठेरिया की 22 वर्षीय पुत्री निकिता ने आज सुबह करीब 7 बजे मायके में पंखे में दुपट्टा बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दिल्ली से शाम को लौटे भाई निखिल ने निकिता की मौत के मामले में थाना नवाबगंज के ग्राम बसेली निवासी अजय व उसके मां-बाप के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

निकिता का 22 फरवरी को ही थाना शमशाबाद के ग्राम नगला नान निवासी स्वर्गीय रामचंद्र के पुत्र राजन से विवाह हुआ है। निकिता को मां ने घर बुलाया था राजन कल ही निकिता को ससुराल छोड़ गया था। बीती रात अजय ने निकिता की आपत्तिजनक फोटो राजन के मोबाइल पर डाल दिए। जिसकी जानकारी होने पर निकिता टेंशन में आ गई उसने फांसी लगाकर जान दे दी। अजय निकिता की बड़ी बहन वंदना का देवर है जो निकिता के साथ शादी करना चाहता था। लेकिन निकिता ने उसके साथ विवाह करने से साफ मना कर दिया।

दो बच्चों का बाप हो जाने के बावजूद अजय अक्सर फोन पर निकिता को प्रताड़ित करता था। पुलिस ने निकिता के शव को कब्जे में ले लिया।

error: Content is protected !!