फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मजदूरी मांगने पर कोतवाली कायमगंज के ग्राम शिवरई मठ निवासी 35 वर्षीय रक्षपाल की हत्या कर दी गई। भाई ब्रजराम ने गांव के भारत पुत्र रामभरोसे व उनके साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में ब्रजराम ने आशंका जाहिर की है कि भारत ने अपने साथियों की मदद से भाई रक्षपाल की हत्या की है। रक्षपाल की गर्दन पर रगड़ के निशान देखे गए। घटना के मुताबिक रक्षपाल भारत के घर मजदूरी के रुपए लेने गया था।
तभी भारत व उसके परिवार वालों ने आरोप लगाया कि घर में लड़की नहा रही थी तो घर पर क्यों गया। इसी बात को लेकर भारत व उनकी पत्नी शशि आदि ने रक्षपाल को गालियां दी। इसी घटना के बाद राजपाल गायब हो गया बाद में वह गांव के श्याम सिंह के खेत में मिला। जब परिजन ढूंढते हुए मौके पर पहुंचे तब तक रक्षपाल की मौत हो चुकी थी।