फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) वाहन से कुचलकर किशोर कौशल की मौत हो जाने से परिवार में हाहाकार मच गया। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला भूसा मंडी निवासी सरवन राजपूत का 13 वर्षीय पुत्र कौशल जानवर चराने गया था। कौशल जानवरों को नगला नैन में रेलवे लाइन के किनारे छोड़कर सो गया। जब भाई, कौशल को खाना देने गया तो उसने कौशल को मृत देखा। सूचना मिलने पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। किसी बड़े वाहन के ऊपर से निकल जाने से कौशल की मौत हो गई थी।
रेलवे लाइन के किनारे जेसीबी व डंपर के सहयोग से मिट्टी डाली जा रही थी। समझा जाता है की इन्हीं वाहनों से कुचलकर कौशल की मौत हुई है। घटना के बाद चालक जेसीबी व डंपर को लेकर चले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी।

