फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भट्टे के गड्ढे में गिरकर मरने वाले छात्र साजिद के मामले में लाखों रूपयों में सौदा हो गया है। थाना नवाबगंज के ग्राम बघौना निवासी कमालुद्दीन का 9 वर्षीय पुत्र साजिद गांव के दक्षिण और भट्टे पर गया था। भट्टे के गड्ढे में करीब 10 फुट पानी भरा था इसी गड्ढे में गिर जाने से साजिद डूब गया। सुबह 8 बजे से साजिद को न देखे जाने पर परिजनों ने उसको तलाश किया। तलाशी के दौरान साजिद की चप्पलें गड्ढे के किनारे देखी गई।
तब परिजनों ने पानी में घुसकर साजिद को बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी है। काफी गहराई में पानी होने के कारण ग्रामीण भी डूबते-डूबते बचे। बताया गया कि साजिद गांव के ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ता था। भट्टा गांव के ही दबंग हिस्ट्रीशीटर विजयपाल यादव व पूर्व प्रधान इंद्रसेन यादव का है जिन्होंने मुकदमा कायम हो जाने के भय से घटना के मामले में सौदेबाजी की। चर्चा है की बच्चे के मामले में भट्ठा मालिक से 5 लाख रुपए मांगे गए तो भट्टा मलिक ने 4 लाख रुपए दे दिए। साजिद का शव फिलहाल घर पर रखा है उसे कल दफनाया जाएगा।

