लेखपाल की रिश्वतखोरी की शिकायत की जांच होगी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी के आदेश पर रिश्वतखोर लेखपाल की शिकायत की जांच की जाएगी। तहसील कायमगंज के ग्राम नगला खरा निवासी चंद्रपाल पुत्र झब्बू लाल ने आज संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर लेखपाल की रिश्वतखोरी की जानकारी देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। अधेड़ ग्रामीण चंद्रपाल ने मीडिया को बताया कि मुझे 12 बीघा जमीन में 10 बीधा भूमि पर ही कब्जा मिला है।

मैंने जमीन की पैमाइश करने के लिए लेखपाल आदर्श से बात की थी तो उन्होंने जमीन की पैमाइश के लिए करीब 1 वर्ष पूर्व एक लाख रुपए लिए थे। लेखपाल ने मात्र तीन डिसमिल जमीन की पैमाइश की। रिश्वत में लिए गए रुपए भी वापस नहीं किये। पीड़ित ग्रामीण चंद्रपाल ने मीडिया को बताया कि जिलाधिकारी में सोमवार को जमीन की पैमाइश कराए जाने का वादा किया है। बताया गया है कि रिश्वतखोर लेखपाल का बीते दिनों की तबादला हो गया है। मालूम हो कि रिश्वतखोर लेखपाल जमीन की कीमत और क्षेत्रफल देखने के बाद ही रुपए मांगते हैं। कुछ लेखपाल रुपए हजम करने के लिए काम कर देते हैं जबकि कामचोर लेखपाल काम करने के लिए टालमटोल करते रहते हैं।

error: Content is protected !!