कोर्ट के आदेश से हत्या की रिपोर्ट: फंस गये परिजन

कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अदालत के आदेश पर थाना कमालगंज पुलिस ने कुंदन नगला निवासी मातादीन की ओर से हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मातादीन के पुत्र अभिषेक को 3 जनवरी 2025 को सुबह परिवार के लोग गांव के बाहर बनी कैंटीन में बुला ले गए थे। शाम को जब अभिषेक वापस नहीं आया तो उसे तलाश किया गया। दूसरे दिन पूरनलाल ने अभिषेक का मोबाइल और पर्स दिया और कहा कि कैंटीन में पड़ा था।

5 जनवरी को अभिषेक का शव गांव के बाहर तालाब में देखा गया। जिसका पोस्टमार्टम भी कराया गया था पीड़ित मातादीन बराबर कह रहा था कि उसके पुत्र की हत्या हुई है लेकिन थाना पुलिस ने एक न सुनी। आखिरकार मातादीन को कोर्ट की सरल में जाना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक मातादीन का उसका अकेला पुत्र था। परिवार के नर सिंह, संजय, पूरनलाल, व दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पुत्र की जमीन जायदाद के लालच में आकर उसकी हत्या कर दी। वह लोग जमीन जायदाद के मालिक बनना चाहते हैं।

नाबालिगों को भगाया

थाना कमालगंज क्षेत्र से 17 वर्षीय युवती को बहला फुसलाकर भगाए जाने के मामले में कल्लू नगला निवासी दीपू पुत्र मुन्नालाल व उसके साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जबकि कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी को भागने वाले ग्राम अरियारा निवासी मनीष राजपूत पुत्र वीरपाल व उसके चार साथियों को आरोपी बनाया गया।

error: Content is protected !!