महिला की सरेआम चेन लूटने वाले मामा भांजे गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना पुलिस ने महिला की सरेआम चेन लूट कर भागने वाले मामा भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस ने मऊदरवाजा निवासी लुटेरे मामा भांजे को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मीडिया को बताया की लूट की घटना के तुरंत बाद ही लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीम को लगाया गया था। पुलिस ने 10 घंटे अथक प्रयास करके लुटेरे अमनदीप एवं उसके भतीजे यश को गिरफ्तार कर लिया।

जिनके पास महिला की लूटी गई चेन बरामद हुई है। पुलिस ने लूट में प्रयोग की गई सफेद अपाचे रंग की बाइक को कब्जे में ले लिया है। एसपी ने बताया कि बीते दिनों शादी के दौरान अमनदीप पर कर्जा हो गया था इसी कर्ज को निबटाने के लिए उसने लूट की वारदात की है। लुटेरों के आपराधिक इतिहास को खंगाल जा रहा है। अति शीघ्र लूट की घटना का पर्दाफाश करने वाली थाना मऊदरवाजा थानाध्यक्ष बलराज भाटी की टीम को एसपी ने 10 हजार का इनाम देकर पीठ थपथपाई है।

मालूम हो के बीते दिन थाना मऊदरवाजा के ग्राम पूरन नगला निवासी राजेंद्र सिंह यादव की पत्नी श्रीमती अनुपम अपने 7 माह के बीमार बच्चे को दिखाने के लिए फर्रुखाबाद जा रही थी। भतीजा यश बाइक को चल रहा था जब बाइक रास्ते में रस्तोगी पेट्रोल पंप के निकट से गुजर रही थी तभी पीछे तेजी से आए सफेद रंग की अपाचे बाइक सवार लुटेरे ने झपट्टा मारकर अनुपम के गले से सोने की चेन खींची। अनुपम ने चैन को पकड़ लिया जिसके कारण चैन का पेंडल उसके हाथ में रह गया।

लुटेरा टूटी चैन को लेकर जसमई दरवाजा होकर बजरिया रोड की ओर जाते देखा गया। पीड़ित महिला डॉक्टर बीके गुप्ता के यहां बच्चे को दिखाने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई।

error: Content is protected !!