सत्ता से दूर होने से अखिलेश का मानसिक संतुलन खराब

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री अंकित गुप्ता ने कहा है कि अभी कुछ दिन पूर्व आगरा में गए समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कह रहे हैं जितने भी थानाध्यक्ष हैं वह सब ठाकुर है तो वह बताए जब समाजवादी पार्टी की प्रदेश में सरकार थी तब यूपी के 1526 थानों में 600 थानों में यादव थानेदार थे। अंकित गुप्ता ने कहा है कि यूपी के 39% प्रतिशत थानों में यादव जाति के अधिकारियों की तैनाती थी वर्ष 2014 में बदायूं जिले के 22 थानों में से 16 यादव जाति थानेदार नियुक्त किए गए थे।

श्री गुप्ता ने कहा किस माजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को संत योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ऐसे ब्यान नहीं देना चाहिए। योगी आदित्यनाथ किसी एक जाति के मुख्यमंत्री नहीं है पूरे प्रदेश की जनता के मुख्यमंत्री है। युवा नेता ने कहा है कि अखिलेश यादव का सत्ता दूर होने से उनका मानसिक संतुलन खराब हो चुका है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है, जब कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के शासन में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है।

error: Content is protected !!