फर्रूखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निरीक्षण में सीएचसी बरौन की पोल खुल गई। डीएम अशुतोष कुमार द्विवेदी ने आज सीएचसी बरौन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आज कुल 49 मरीजों का पंजीकरण इलाज हेतु पाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी का कक्ष अत्यन्त गंदा देखा गया, कुर्सी व मेज पर धूल जमी थी, शौचालय अत्यन्त ही गंदे व क्षतिग्रस्त पाये गये, अनेकों जगह तम्बाकू व पान की पीक पायी गयी। वार्ड में बेडशीट गंदी थी। खिड़कियों का कांच टूटा देखा गया।निरीक्षण में एएनएम मनोरमा शाक्य अनुपस्थित पायी गयी।
जिलाधिकारी के द्वारा जबरदस्त पर नाराजगी जताने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अनुराग कुशवाहा ने डीएम को बताया कि सफाई कर्मी नवम्बर से नही आ रहा है। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल व्यवस्था कर पूरी 2 दिन में पूरे अस्पताल की बेहतर ढंग से सफाई करने को कहा। जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान सीएचसी के दवा स्टोर का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि दवाईयों का समय से वितरण कराया जाये।
स्टोर में जो भी दवाईयां तीन माह के भीतर एक्सपायर होनी है उनको तत्काल चेंज कर नयी दवाईयां मंगवाई जाये। सभी मरीजों की उचित देखभाल की जाये, प्रतिदिन दवा वितरण का रिकार्ड रखा जाये। इस दौरान दवा वितरण रजिस्टर, चिकित्साधिकारी व कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर चेक किये गये। गुस्साए डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को चेतावनी दी कि तत्काल समस्त व्यवस्थायें ठीक कराये, लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर ए0सी0एम0ओ0 डा0 दलवीर सिंह उपस्थित रहे।