फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) युवक दीपक के गायब हो जाने के मामले में पीड़ित परिजनों ने पुलिस लाइन के गेट पर धरना दिया। आज सुबह करीब 10 बजे आधा सैकड़ा स्त्री पुरुष पुलिस लाइन के गेट पर धरने पर बैठ गए। जनपद हरदोई थाना पाली के ग्राम कुआंडाडी तिमिरपुर निवासी सुनील कुमार ने गायब बेटे दीपक के मामले की जांच क्राइम ब्रांच से कराए जाने की मांग की। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि थाना राजेपुर के ग्राम सविता पुर निवासी श्यामवीर पुत्र राधा कृष्ण ने रंजिश के कारण 18 अप्रैल की रात में दीपक को गायब कर द उसकी हत्या कर दी है।
पुलिस ने श्यामवीर को पड़कर उसके बताए हुए स्थान पर गंगा में एवं गंगा दीपक को तलाश किया। पीड़ित परिजनों ने बताया की राजेपुर थानाध्यक्ष ने हम लोगों को घटना स्थल से ढाई किलोमीटर पहले ही यह कहकर रोक दिया कि अगर तुम लोग साथ चलोगे तो श्यामवीर लाश का पता नहीं बतायेगा। आरोप लगाया गया कि राधा कृष्ण धमकी दे रहा है कि पैसे में बहुत ताकत होती है और मेरी राजनीति पहुंच भी बहुत अच्छी है। मैं अपना मामला निपट लूंगा यदि मैं चाहूं तो तुम्हें ही उल्टा कैसे में फंसा दूंगा। सीओ अमृतपुर अजय वर्मा आदि पुलिसकर्मी धरना देने वालों को समझ कर शांत करने का प्रयास करते रहे।
धूप के कारण धरना देने वाले बेहाल हो गए थे। पुलिस के अनुरोध पर सुनील कुमार ने अपने भाई राजकुमार रिश्तेदार रामौतार आदि के साथ अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह एवं सीओ अजय वर्मा के साथ वार्ता की। बताया गया कि सीओ ने मामले का खुलासा करने के लिए 24 घंटे का समय लिया है। यदि इस दौरान घटना का पर्दाफाश नहीं होता है तो मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दी जा सकती है। मालूम हो कि गए अशोक दो बच्चों का बाप है। तबादला हो जाने के कारण पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अपना चार्ज एसपी को दे दिया है।