युवती का कंकाल मिलने से सनसनी: रेप की आशंका

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में युवती का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। आज सुबह ग्रामीण रेलवे स्टेशन के निकट मोहल्ला सुभानपुर निवासी अरविंद सिंह शाक्य के करौंदे बाग में शौच करने गया। बदबू लगने पर उसने बाग में कंकाल पड़ा देखा। सूचना मिलने पर सीओ संजय वर्मा इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा एस एस आई सुरजीत यादव, रिपोर्टिंग महिला चौकी इंचार्ज सुधा पाल एवं फॉरेसिक टीम मौके पर पहुंची। कंकाल के पास ही महिला के बाल पड़े थे।

अनुमान लगाया गया की कंकाल किसी युवती का है कंकाल के निकट ही काले रंग का दुपट्टा एवं काले रंग की पेंटी पड़ी थी। काफी समय होने के कारण वहां पड़ा खून सूख गया था। ग्रामीणों में चर्चा रही कि किसी युवती को धोखे से यहां लाया गया उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने मीडिया को बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!