कचहरी से बाइक चोरी: नहीं लिखी गई रिपोर्ट

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने कचहरी से चोरी गई बाइक की आज चौथे दिन तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। जिस स्थान से बाइक चुराई गई है उसी से करीब 10 फुट की दूरी पर करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी न्यायालय सुरक्षा की ड्यूटी करते हैं।पुलिस की मौजूदगी में बाइक चोरी होने एवं रिपोर्ट दर्ज न होने की घटना चर्चा का विषय बन गई है। थाना कमालगंज के मोहल्ला गांधीनगर निवासी ठेकेदार सदन वर्मा 30 अप्रैल को फतेहगढ़ गए थे उन्होंने अपनी नई स्प्लेंडर प्लस बाइक जिला कोषाधिकारी कार्यालय के सामने न्यायालय की बाउंड्री के किनारे खड़ी की थी।

सदर वर्मा ने 30 अप्रैल को ही रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली फतेहगढ़ में तहरीर दे दी थी। रिपोर्ट दर्ज न होने पर सदन वर्मा 1 मई को कोतवाली गए तो पुलिस ने जांच के लिए होमगार्ड को भेजा। कोषाधिकारी कार्यालय का सीसीटीवी कैमरा खंगाले जाने पर चोर बाइक को ले जाते दिखा। चोर बाइको 10.58 बजे ट्रेजरी कार्यालय के दक्षिणी और ले जाते दिखा। बाइक ले जाते समय चोर सामने सीसीटीवी कैमरे को देखकर थोड़ी देर रुक गया और थोड़ी देर बाद बाइक को चलाते समय अपना चेहरा दूसरी ओर कर लिया।

शातिर चोर वहां कई सीसीटीवी कैमरे को देखकर वापस लौटा और न्यायालय के गेट व व जिलाधिकारी कार्यालय के सामने के सामने गेट से होकर आराम से चला गया। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि डीएम कार्यालय के सामने लगा कैमरा बंद था। सदन वर्मा रिपोर्ट की जानकारी के लिए फतेहगढ़ कोतवाली गये तो पता चला कि अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। सदन वर्मा ने यह जानकारी देते हुए एफबीडी न्यूज़ को बताया कि मैंने कोतवाली से ही आवास में मौजूद इंस्पेक्टर से फोन पर बात की।

उन्होंने सिविल लाइन चौकी इंचार्ज रक्षा सिंह से मिलने को कहा। संसद के पुत्र ने भी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में फोन किया है सदन वर्मा ने बताया कि पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। मैंने करीब डेढ़ सप्ताह पूर्व ही नई बाइक खरीदी थी जिसका अभी तक रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला है। मैं बाईक को खड़ा करके वकील साहब से मिलने गया था और जब वापस आया तो वहां बाइक मौजूद रही थी। योगी सरकार की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से बचती है इसी लिए न्यायालय के आदेश पर अक्सर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। नई पुलिस अधीक्षक को लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

error: Content is protected !!