एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का 24 वां स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से जोगराज स्थित केन्द्र पर मनाया गया। वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर संस्थान के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें खुशी, अनामिका, आकृति ने सेमी क्लासिकल गीत पर ग्रुप नृत्य, आँचल व फाल्गुनी ने ताल से ताल मिला पर नृत्य किया। रुद्रांश, अनुष्का, राधिका, अंजलि, मयंक, नीलेश, अक्षय, विमल, आर्यन व मुस्कान ने अकर्षक नाट्य प्रस्तुति दी। विभन्न प्रकार के खेलों में शिवांश दीक्षित, मान्या, केशव, लकी विजेता रहे। दीप्ती ने काव्य पाठ किया।

अंकुर व शुभम ने उद्बोधन दिया। प्रियंका, आँचल व फाल्गुनी के द्वारा बनाई गई सुंदर कला कृतियों की प्रदर्शनी की सभी ने सराहना की। संस्थान के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि 24 वर्ष पूर्व संस्थान की स्थापना सुदूर ग्रामीण अंचल के छात्रों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। इंस्टीट्यूट अपनी गुणवत्तापूर्ण कम्प्यूटर शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य न्यूनतम शुल्क में बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। इंस्टीट्यूट द्वारा समय समय पर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना का भी आयोजन किया जाता है।

संस्थान की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यूपीडेस्को से संबद्धता हुई है जिससे अब छात्र कम शुल्क में ‘ओ’ लेवल के समकक्ष डी.आई.टी. कोर्स कर सकेंगे। उन्होंने कहा संस्थान द्वारा विभिन्न योजनाओं का आयोजन होता रहता है। जिससे छात्रों को अपनी स्किल दिखाने का अवसर मिलता है साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि संस्थान में अभी विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है जिसमें प्रवेश लेकर छात्र अपना करियर बना सकते है। संस्थान में कैरियर काउंसलिंग की सुविधा भी उपलव्ध है जिससे छात्र सही सलाह लेकर उचित कैरियर का चुनाव कर सकें।

इस अवसर पर संस्थान में कार्यरत सभी स्टाफ व छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन काउंसलर आँचल साध व फाल्गुनी ने किया। कार्यक्रम में नवीन मिश्र, सुपर्णा मिश्रा, शैलेन्द्र, रक्षपाल, सिमरन, उज्जवल, अरविन्द दीक्षित, डॉ समरेन्द्र शुक्ल, विदित, मनु सहित छात्र छात्राये उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!