हादसे में युवक की मौत: साथी गंभीर घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सड़क दुर्घटना में थाना मऊदरवाजा के ग्राम चमन नगरिया बरौन निवासी महिमा चरन जाटव के 40 वर्षीय पुत्र अनुज की मौत हो गई। अनुज गांव के ओमकार जाटव के 22 वर्षीय पुत्र गीतम एवं वीरेंद्र जाटव का 30 वर्षीय पुत्र अंकित उर्फ अंकी के साथ करीब 5.30 बजे बाइक से हथियापुर की ओर जा रहे थे।

तेजी से जा रही बाइक रास्ते में गंज शहीद मजार के सामने सड़क पर पड़ी मोरम की चपेट में आने से डिसबैलेंस हो गई। तेजी से जा रही बाइक सड़क के किनारे पीपल के पेड़ से टकरा गई।

दुर्घटना होने पर बाइक चालक अनुज का सिर पीपल के पेड़ में काफी तेजी से टकराया। जिससे उसके सिर का भेजा निकल कर पेड़ में चिपक गया। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष बलराज भाटी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी बरौन भिजवाया डॉक्टर ने अनुज को मृत्यु घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल गीतम एवं अंकित का प्राथमिक उपचार का लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। अनुज की मौत पर उसकी मां विमला देवी, पत्नी भारती आदि परिजन बिलखते रहे। मजदूरी करने वाले अनुज के चार बच्चे हैं। चर्चा है की अनुज नशे में होने के कारण बिना हेलमेट बाइक को तेजी से भाग रहा था रहा था।

error: Content is protected !!