सीपी स्कूल में किड्स समर कैंप का भव्य आयोजन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) नगर के बाईपास स्थित सीपी इंटरनेशनल स्कूल में 19 मई से 24 मई तक किड्स समर कैंप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक संचालित होगा। जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के छात्र छात्राएँ उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान कर उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है।

शिविर में संगीत (कीबोर्ड, गिटार, तबला), खेल (बैडमिंटन, योग, तैराकी, क्रिकेट, स्केटिंग), नृत्य (ज़ुम्बा, लोकनृत्य, वेस्टर्न), कला (कैलिग्राफी, क्रिएटिव राइटिंग, मिट्टी कला, आर्ट एंड क्राफ्ट), रोबोटिक्स, कुकिंग विदआउट फायर और स्पोकन इंग्लिश जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। शिविर का समापन 24 मई को ग्रैंड फिनाले के रूप में होगा। जिसमें बच्चे अपने सीखे हुए कौशल का मंच पर प्रदर्शन करेंगे।

विद्यालय की निदेशक डॉ. श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर बच्चों के लिए सीखने और आत्म अभिव्यक्ति का उत्कृष्ट माध्यम है। प्रबंध निदेशक श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने इसे बच्चों के आत्मविश्वास व सृजनशीलता को बढ़ाने वाला प्रयास बताया। उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने कहा कि यह शिविर शिक्षा, कला और तकनीक के समन्वय का उदाहरण है। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने कहा कि विद्यालय बच्चों को हर क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्राइमरी विंग की इंचार्ज श्रीमती शिवानी दीक्षित ने बताया कि बच्चे अत्यंत उत्साह के साथ सभी गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। समर कैंप बच्चों के लिए सीखने, खेलने और व्यक्तित्व विकास का सुनहरा अवसर सिद्ध हो रहा है।

error: Content is protected !!