फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जायदाद की रंजिश में कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम रोहिला जवाहर नगर निवासी जसवीर सिंह यादव की 65 वर्षीय पत्नी मीना देवी की हत्या कर दी गई। आज सुबह मीना देवी को मृत देखे जाने पर परिवार में कोहराम मच गया। आज सुबह मीना देवी की पुत्री रश्मि मकान का दरवाजा खुलवाकर मां के कमरे में गई। उसने मां को मृत देखकर शोर मचा दिया। मीना देवी की गर्दन पर किसी नुकीली वस्तु के कई घाव देखे गए। अनुमान लगाया गया कि मीना देवी के गले पर प्रहार करके हत्या की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह सीओ राजेश कुमार द्विवेदी कोतवाली प्रभारी राजीव शुक्ला ने मामले की जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने हत्या के साक्ष्य जुटाये। हत्या का संदेह व्यक्त करने पर पुलिस ने जसवीर सिंह के पारिवारिक भाई बटेश्वर सिंह के बेटे सैकी उर्फ आदित्य को हिरासत में ले लिया। बताया गया कि घटना के समय श्रीमती मीना मकान के अंदर जबकि उनके पति छत पर सोए थे। मीना के बच्चे पड़ोस में नागेंद्र सिंह के मकान में लेते थे। जसवीर के भाई नागेंद्र सिंह हत्या के मामले में जेल में है।
बताया गया की जायदाद की रंजिश में मीणा की हत्या की गई है जसवीर की पत्नी तीन बहने थी। ससुराल में साला न होने के कारण मीना देवी को भी मायके की जायदाद मिलनी थी। लेकिन मीना की बहन के बेटे ने जायद अपने नाम करवा ली। जसवीर ने इसी मामले में मुकदमा दायर किया है जिसकी रंजिश चल रही है। रश्मि ने मीडिया को बताया कि नशेड़ी सैंकी ने करीब एक माह पूर्व मां के ऊपर हमला किया था वह दीवार फांदकर घर में घुस गया था।