फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) वेतन न मिलने के कारण उत्तर-प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा,संविदा कर्मचारी संघ के सैकड़ों कर्मचारी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। संघ के अध्यक्ष रामकिशन एवं महामंत्री विष्णु सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने की फरियाद की है।डीएम को अवगत कराया गया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यदायी संस्था आडाना इन्टरप्राईजेज द्वारा विद्युत वितरण मण्डल फर्रुखाबाद के अन्तर्गत 33/11 के०वी० 41 विद्युत उपकेन्द्रो पर 704 कर्मचारियो को कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई थी।
माह अप्रैल 2024 में दो साल का टेन्डर हुआ था मई माह 2025 में बिना कारण बताने का नोटिस देकर अवर अभियन्तओओं तथा सुपरवाइजरों द्वारा मौखिक रूप से कार्य करने से मना कर दिया। अप्रैल माह 2025 के वेतन का भुगतान भी नही किया गया। जिससे 181 कर्मचारी बेरोजगार हाने के कारण भुखमरी की कगार पर पहुंच गये। बच्चों की शिक्षा दीक्षा होने में काफी कठिनाईयों का समाना करना पड रहा है। डीएम को अवगत कराया गया कि जब टेन्डर दो वर्ष का हुआ है तो बीच में कर्मचारियों को हटाया जाना क्या न्याया संगत है?
उनसे निवेदन किया गया कि कर्मचारियों की जटिल समस्याओं को ध्यान रखकर अपने स्तर से निराकरण करने की कृपा करें। ज्ञापन के साथ हटाए गए कर्मचारियों की सूची भी लगाई गई है।

