तहसील सदर में राजस्व निरीक्षकों की तैनाती

फर्रुखाबाद। ) एफबीडी न्यूज़) उप जिलाधिकारी सदर रजनीकांत ने तबादले पर आए 8 राजस्व निरीक्षकों की तहसील सदर के क्षेत्र में तैनाती की है। पिपरगांव क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक कुलदीप शुक्ला की कमालगंज क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक सत्येंद्र कुमार की तथा जरारी क्षेत्र में राजा निरीक्षक राजपाल सिंह सागर की नियुक्ति की गई है। जबकि मोहम्मदाबाद क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा की संकिसा क्षेत्र में नदीम अहमद की नियुक्ति की गई है।

जहानगंज क्षेत्र में प्रदीप कुमार को भेजा गया है। तहसील सदर के कार्यालय में राजस्व निरीक्षक सुबोध कुमार अग्रवाल एवं राजस्व निरीक्षक नदीम वाजिद की तैनाती की गई है। राजस्व निरीक्षकों की तैनाती होने से उन लेखपालों का रुतबा कम होने के साथ ही आमदनी भी ठप हो गई है जिनके पास राजस्व निरीक्षक का अतिरिक्त चार्ज था।

error: Content is protected !!