जवाहर सिंह गंगवार का ब्राह्मण समाज से समझौता

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट, की अध्यक्षता में हुई पंचायत में भगवान परशुराम के विरुद्ध तथाकथित टिप्पणी का विवाद निपट गया है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार एवं फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा एडवोकेट गले मिले। मालूम हो कि 1 मई को कलेक्ट्रेट में समाजवादी पार्टी द्वारा किये जा रहे धरना व ज्ञापन के दौरान जवाहर सिंह गंगवार पूर्व अध्यक्ष बार एसोसियेशन द्वारा यह टिप्पणी की गई।

कि “भगवान परशुराम द्वारा धरती को 21 बार क्षत्रीय विहीन किया गया था। फिर भी बार एसोसिएशन द्वारा उनकी जयंती मनाई जाती है। नगर मजिस्ट्रेट ने उक्त दृष्टिकोण को उचित नहीं माना। श्री गंगवार का उपरोक्त ब्यान जब प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया में वायरल हुआ तो स्थानीय ब्राहमण समाज में यह संदेश गया कि श्री गंगवार द्वारा सभी के आराध्य भगवान परशुराम के विरूद्ध प्रतिकूल टिप्पणी की गई है। ब्राहमण समाज के संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन प्रस्तुत किये गये है। उपरोक्त घटना के कारण विवाद बढ़ने से शांतिभंग की आशंका के दृष्टिगत आज सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय में उभय पक्षों के वरिष्ठ व्यक्तियों को आपस में वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया।

श्री गंगवार द्वारा वार्ता के प्रारम्भ में यह कहा गया कि भगवान परशुराम उनके लिये भी पूज्य है और उन्होंने कोई भी टिप्पणी उनके विरूद्ध नहीं की है। उनके व उनके परिवार के विरूद्व सोशल मीडिया पर विभिन्न व्यक्तियों द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणियों की गई है एवं धमकी भरे संदेश लिखे गये है। जिससे वह व उनका परिवार मानसिक रूप से अत्यन्त व्यथित हुए है। अंत में उनके द्वारा वार्ता में उपस्थित ब्राहमण समाज के संगठनों के पदाधिकारी गण व अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों के समक्ष पुनः दोहराया गया कि मेरे द्वारा भगवान परशुराम के विरूद्ध कोई भी टिप्पणी अपने किसी भी बयान में व सम्बोधन में नही की है।

यदि फिर भी मेरे किसी कथन से किसी भी समाज अथवा व्यक्ति को कोई ठेस पहुँची है तो मैं उसके लिये हृदय से खेद व्यक्त करता हूं। ब्राहमण सेवा समिति के महामंत्री लालाराम दुबे, ब्राहमण जन सेवा समिति के सदस्य अतुल मिश्रा व राजीव वाजपेयी एडवोकेट व फर्रूखाबाद विकास मंच के भईयन मिश्र, सुनील वाजपेयी, कोमल पाण्डेय, जिला प्रचार प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद एवं समाज सेवी प्रबल त्रिपाठी व सरल दुबे द्वारा श्री गंगवार द्वारा व्यक्त किये गये उक्त विचारों व कथनों पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की गयी।

उनके द्वारा श्री गंगवार पूर्व अध्यक्ष बार एसोसियेशन को आश्वस्त किया गया कि किसी भी संगठन के किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति व सदस्य द्वारा उनके व उनके परिवार के विरूद्ध कोई भी टिप्पणी नहीं की जायेगी। यदि कोई अन्य व्यक्ति अभद्र टिप्पणी करता है तो श्री गंगवार जिला प्रशासन उसके विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाही करें। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी। अन्त में सर्व सहमति से उक्त विवाद को पूर्ण रूप से समाप्त किये जाने की सहमति बनी तथा वार्ता आयोजित करने के लिये जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया गया।

error: Content is protected !!