फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाने के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी स्वर्गीय कल्लू की 60 वर्षीय पत्नी रेहानवी ने फांसी लगाकर जान दे दी। रेहानवी घर पर अकेली रहती थी उसका बेटा महबूब अली एक पखवारा पूर्व ही जरदोजी काम करने के लिए जयपुर गया था। पड़ोसियों ने आज सुबह रेहानवी को छत पर चाय पीते देखा उसके बाद रेहानवी को दो मंजिले मकान के बरामदे में लटका देखा गया।
सूचना मिलने पर सीओ अजय वर्मा थाना प्रभारी राजीव कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेहानवी का शव बरामदे की छत के कुंडे से दुपट्टे से लटक रहा था उसके नीचे चारपाई रखी थी। अनुमान लगाया गया कि वृद्धा ने चारपाई पर खड़े होकर गले में फांसी का फंदा डाला। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किये एसएसआई गीतम सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। महिला के द्वारा आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चला।

