बौद्धों की आवश्यक बैठक 8 जून को: संकिसा में

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भगवान बौद्ध व अंबेडकर अनुयायियों एवं संकिसा मुक्ति संघर्ष समिति के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक अब 1 जून के बजाय 8 जून को होगी।
धम्मालोंको बुद्ध विहार सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य ने बौद्ध व अंबेडकर अनुयायियों के साथ ही संकिसा मुक्ति संघर्ष समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक 1 जून को संकिसा स्थित धम्मालोको बुद्ध विहार में बुलाई थी।

मौसम की खराबी के कारण बैठक की तिथि बढ़ाकर 8 जून को दोपहर 11 बजे कर दी गई है। बैठक में संकिसा स्थित भगवान बुद्ध के स्तूप पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाने एवं बौद्ध नगरी के विकास कार्यों को करने पर महत्वपूर्ण विचार विमर्श किए जाएंगे। बैठक में क्षेत्रीय भाजपा विधायक सुशील शाक्य एवं एटा के सांसद देवेश शाक्य उर्फ बिल्लू को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। जिन्होंने बैठक में आने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है। बैठक में संकिसा भिक्षु संघ के अध्यक्ष डॉक्टर धम्मपाल महाथैरो एवं वाईबीएस सेंटर के अध्यक्ष सुरेश बौद्ध को भी बुलाया गया है।

जिनके आपसी मतभेदों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। बौद्ध स्तूप पर किए गए अतिक्रमण एवं संकिसा के विकास के लिए सभी लोगों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आवाहन किया जा रहा है।।

कायमगंज के समाज सेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल के द्वारा बुद्ध विहार के प्रांगण स्थित बौद्ध भवन के सुंदरीकरण व मजबूतीकरण के लिए बीते करीब एक माह से लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

धम्मालोंको बुद्ध विहार सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक राहुल शाक्य एडवोकेट यह जानकारी देते हुए बौद्ध एवं अंबेडकर अनुयायियों से 8 जून रविवार को दोपहर 11 बजे बैठक में शामिल होने की अपील की है।

error: Content is protected !!