सीपी स्कूल के ग्रीन व हेल्दी अभियान: रंगारंग कार्यक्रम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल के प्राइमरी विंग में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन उत्साहपूर्वक एवं रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। इस शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने स्केटिंग, स्विमिंग, डांसिंग, सिंगिंग, स्पोकन इंग्लिश, क्रिकेट, आर्ट एवं कैलीग्राफी जैसी विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

विद्यालय की निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। प्रबंध निदेशिका श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्म विश्वास एवं प्रतिभा विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों की सक्रिय भागीदारी विद्यालय की सकारात्मक शिक्षण परंपरा को दर्शाती है। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने कहा कि यह शिविर छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती शिवानी दीक्षित ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अंशु सक्सेना द्वारा किया गया।

शैक्षणिक भ्रमण

23 मई को विद्यालय के विद्यार्थियों ने आनंदी वाटर पार्क, लखनऊ का शैक्षणिक भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का आनंद लिया।

स्पोर्ट्स कैंप आरंभ

आज से विद्यालय में स्पोर्ट्स कैंप प्रारंभ हुआ, जो 6 जून 2025 तक चलेगा। इसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल का प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 7 से 9 बजे तक दिया जाएगा। अन्य विद्यालयों के छात्र भी 26 मई 2025 तक इस कैंप हेतु पंजीकरण करा सकते हैं।

इस आयोजन को सफल बनाने में नवीन शाक्य, अतुल श्रीवास्तव, विवेक राजपूत, धर्मेश दीक्षित, अंजनी कुमार, संजीव द्विवेदी, आकाश सिंह, राघवेंद्र सिंह, श्रीमती बबिता सिंह, देवांशु पोरवाल, दिव्यकांत दीक्षित, श्रीमती कंचन दीक्षित सहित समस्त शिक्षकों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।

error: Content is protected !!