सीपी स्कूल के स्पोर्ट्स कैंप में चमकी प्रतिभायें

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स कैंप में छात्रों ने अनुशासन, जोश और खेल भावना के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। कैंप का निरीक्षण करने पहुंचीं निदेशक डॉ. श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति समर्पण जैसे गुणों को मजबूती प्रदान करते हैं।

उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं, जो छात्रों को टीमवर्क, सहनशीलता और धैर्य का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मेहनत और निरंतर अभ्यास के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने बताया कि यह कैंप छात्रों को खेलों की मूलभूत जानकारी देने के साथ-साथ उनकी प्रतिस्पर्धी क्षमता को भी निखारने का कार्य कर रहा है। उन्होंने शिक्षकों व प्रशिक्षकों के समर्पण को आयोजन की सफलता का आधार बताया। खेल प्रशिक्षकों में अंजनी कुमार, संजीव द्विवेदी, धर्मेश दीक्षित एवं केके बाजपेई सहित सभी शिक्षकों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। उनके मार्गदर्शन में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
यह स्पोर्ट्स कैंप विद्यार्थियों में शारीरिक दक्षता, मानसिक सजगता और सामाजिक सहयोग की भावना विकसित करने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास सिद्ध हुआ। जिसकी अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

error: Content is protected !!