कला साधकों ने दी श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) संस्कार भारती फर्रुखाबाद द्वारा आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मदन मोहन कनोडिया इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें श्रद्धेय डॉ धन्नू लाल गौतम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रान्तीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने उनके बारे में बताते हुए कहा कि डॉक्टर धन्नू लाल गौतम जी ने अपना सारा जीवन कला साधना में और कल साधकों के मध्य व्यतीत किया उन्होंने राष्ट्रीय संगीत विधा सह संयोजक के दायित्व का निर्वहन किया।

वे अपने अंतिम समय तक बीमार होने पर भी बैठकों एवं कार्यक्रमों में शामिल हुए और अपना मार्गदर्शन दिया। वह अत्यंत सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी थे। वह कई बार फर्रुखाबाद भी आए आज उनके पुत्र झांसी के जिला पंचायत अध्यक्ष है। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रांतीय कोषाध्यक्ष समरेंद्र शुक्ल कवि, अरविन्द दीक्षित, गौरव मिश्रा “बंटी”, अर्पण शाक्य, रवींद्र भदौरिया, नरेन्द्र नाथ मिश्रा, रामेंद्र कमठान,रजनी लौंगवानी, हेमलता श्रीवास्तव, नेहा सक्सेना, कोमल शर्मा किरण त्रिवेदी, प्रिया वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!