फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाना क्षेत्र में नशेड़ी अधेड़ राम बहादुर बाथम ट्रेन से कटकर मर गया। ग्राम शेखपुर निवासी 50 वर्षीय राम बहादुर बीती रात किसी समय घर से चला गया। उसने गांव के सामने ही रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सुबह ग्रामीणों ने शव के कई टुकडे देख शव की राम बहादुर के रूप में शिनाख्त की। सूचना मिलते ही राम बहादुर की पत्नी किरन आदि परिजन मौके पर पहुंचे।
बताया गया कि राम बहादुर नशा करता था तथा मानसिक रूप से परेशान रहता था। दरोगा जगदीश सिंह पंचनामा भर शव को पीएम के लिए भेज दिया।












