हटाए गए फतेहगढ़ के प्रभारी: 4 थानाध्यक्षों का तबादला

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश का अपराध शाखा में तबादला कर दिया है। अपराध शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर रणविजय सिंह की कोतवाली फतेहगढ़ में प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनाती की है। कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक हरीश चंदर ने 146 उपनिरीक्षकों का गैर जनपदों में तबादला कर दिया है। जिनमें मऊ दरवाजा, जहानगंज कपिल एवं मेरापुर थाना अध्यक्ष शामिल है। जिले के 26 उपनिरीक्षकों का बाहरी जनपदों में तबादला किया गया है।

मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी, मेरापुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, जहानगंज थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल एवं कंपिल थानाध्यक्ष विश्वनाथ कोरी का जनपद इटावा के लिए तबादला किया गया है।

सर्विलांस प्रभारी दीपक कुमार भाटी का जनपद इटावा कृष्णा नगर भोजपुर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिसोदिया का कानपुर देहात जसमई चौकी इंचार्ज नरसिंह यादव का कानपुर देहात सरह चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह का जनपद औरैया, थाना कंपिल के उप निरीक्षक उदयवीर सिंह यादव का कानपुर देहात, सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज किरन पाल नगर का कानपुर देहात के लिए तबादला हुआ है। उप निरीक्षक प्रशांत कुमार।

शंकारा नंद, दीपक सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, नरेंद्र कुमार, गोपाल जी तिवारी, भभूति प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, राम लखन, शिशुपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, राजकुमार, कीर्ति प्रकाश कनौजिया, गजराज सिंह, गोविंद सिंह, श्रीराम निरंजन एवं सुरेंद्र पाल सिंह का जनपद कन्नौज के लिए तबादला किया गया है।

error: Content is protected !!