गुजरात के 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन लाखों रूपयों की ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त जिगर प्रहलाद भाई ठक्कर पुत्र प्रह्लाद भाई उम्र करीब 35
वर्ष निवासी मकान नंबर 16 पालनपुर पोस्ट पालनपुर थाना पश्चिम जिला बनास कंठा प्रान्त गुजरात, वीरेन बाबूभाई पटेल पुत्र बाबूभाई पटेल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी नंबर 30 पालनपुर थाना पूर्वा जिला बनास कंठा प्रान्त गुजरात।

एवं उमंग हितेश भाई पटेल पुत्र हितेश भाई उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम पालनपुर थाना पूर्व जनपद बनास कंठा राज्य गुजरात को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने मीडिया को बताया की थाना राजेपुर के ग्राम चाचूपुर निवासी सुमित कुमार पुत्र रामनरेश सिंह ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत की थी कि उसके साथ टेलीग्राम एप के माध्यम से रुपया दो गुना होने का लालच देकर रुपये इन्वेस्ट कराने के बहाने लगभग 952334 रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुजरात के रहने वाले तीनों अपराधियों को गोवा में गिरफ्तार किया गया वहां से पुलिस निर्माण पर यहां लाया गया है। पूछताछ करने उपरोक्त अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग संयुक्त रुप से सामान्य मत से टेलीग्राम एप पर लोगों को टास्क पूरा करने के एवज में एवं ऑनलाइन फर्जी गेम वेबसाइट के माध्यम से लोगो को अपने द्वारा दिये गये खातों में रुपए मंगाते है। कुछ लोगों को थोडा लाभ भी दे देते है, जिससे कि लोगो का विश्वास हम लोगों पर बना रहता है और वह लालच में आकर पैसा जीतने की लालसा में और अधिक ऑनलाइन पैसा लगाते है।

जिससे कि हम लोगो को और अधिक वित्तीय लाभ प्राप्त होता है। हम लोग जनता को पैसे का लालच देकर उनसे खाता खुलवाकर उक्त खाते से जुड़ी बैंक किट ए टीएम, बैक खाते में लगी सिम, इण्टरनेट बैंकिंग किट आदि डाक से मंगा लेते है। किट में प्राप्त सिम व एटीएम की सहायता से हमलोग फर्जी वेबसाइट गेम व टास्क फ्राड कर धनराशि को घुमाते है।

माल बरामदगी

42 अदद मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के, 83 ए0टी0एम0 कार्ड विभिन्न बैंको के, 27 अदद सिम अलग-अलग कम्पनियों के, 08 अदद लैपटाप विभिन्न कम्पनियों के, 03 अदद QR CODE विभिन्न बैंको के, 04 अदद इण्टरनेट राउटर विभिन्न कम्पनियों के, 01 अदद LAN CONNECTER DIGISOL कम्पनी का, 37 चेक बुक बिभिन्न बैंको की, 38 पासबुक बिभिन्न बैंकों की, 58 किट विभिन्न बैंको की, 07 अदद वहीखाता रजिस्टर, 24450 रुपये धनराशि नगद।

error: Content is protected !!