दुष्कर्मी रिटायर्ड शिक्षक को आजीवन कारावास
फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अदालत ने दुष्कर्मी वृद्ध देव स्वरूप गंगवार को आजीवन कारावास की सजा देकर डेढ़ लाख रूपयों का जुर्माना लगाया है। कोतवाली कायमगंज के ग्राम सैथरा निवासी पीड़ित युवती के पिता ने वर्ष 2023 में गांव के वृद्ध देव स्वरूप गंगवार पुत्र दीनदयाल के विरुद्ध धारा 376/511 व एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बताया गया की करीब 80 वर्षीय देव स्वरूप गंगवार सेवानिवृत्त शिक्षा है। उसने 23 अगस्त 2023 को अपने भाई के आम के बाग में गांव की करीब 30 वर्षीय दलित मानसिक बीमार विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। बताया गया कि विवाहित देव स्वरूप ने शिक्षण कार्य के दौरान भी गलत हरकतें की थी जिसके कारण उसकी पिटाई भी हुई थी।

error: Content is protected !!