अखिलेश बोले: पार्टी की मजबूती में छोटे सिंह का योगदान

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दोपहर पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव के शव पर पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्री यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी को मजबूत करने एवं नेताजी जी (मुलायम सिंह यादव) का सहयोग करने के लिए छोटे सिंह यादव के त्याग की सराहना की। उन्होंने कहा कि छोटे सिंह पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं नेताजी के पुराने सहयोगी थे।

पूर्व सांसद के निधन से दुखी अखिलेश यादव ने छोटे सिंह के बताए रास्ते पर चलकर पार्टी को मजबूत करने को कहा। उन्होंने छोटे सिंह यादव के द्वारा प्रदेश के सहकारिता क्षेत्र में किए गए योगदान की सराहना की। पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि मैं छोटे सिंह यादव के परिवार के सदस्यों से मिले। हम लोग उनके परिवार की विरासत को आगे बढ़कर सम्मान देंगे। पार्टी में ऐसे बहुत कम नेता है जिन्होंने नेताजी के हर फैसले को स्वीकार कर त्याग की मिसाल कायम की हो।

हम लोग छोटे सिंह के परिवार को राजनीति से जोड़कर आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने मीडिया के सवालों को नकारते हुए कहा कि अभी ऐसा समय नहीं है। आप लोग जानते हैं कि कानून व्यवस्था की कैसी स्थिति है ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा कि इस घटना में चूक हुई है। अहमदाबाद में विमान हादसे पर दुःख जताते हुए कहा कि अब लोगों को हवाई यात्रा करने से डर लगने लगा है। उन्होंने प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार किसानों की परेशानी, बिजली की कटौती, रोजगार न मिलने पर असंतोष व्यक्त किया।

वार्ता के दौरान सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव लोकसभा के प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे। सपा नेता इलियास मंसूरी, राजकुमार सिंह राठौर एडवोकेट, अनार सिंह यादव, उर्मिला राजपूत, मुन्ना यादव एडवोकेट, नदीम अहमद फारुकी, चांद मोहम्मद कांग्रेसी नेता राजेश पाठक, कौशलेंद्र यादव, मृत्युंजय शर्मा, आफताब हुसैन, भाजपा के जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा संकिसा टाउन एरिया के अध्यक्ष के प्रतिनिधि राहुल राजपूत, भाजपा नेता सुधांशु दत्त द्विवेदी आदि लोगों ने श्री यादव को श्रद्धांजलि दी।

पूर्व सांसद के आवास के निकट काफी भीड़ एकत्र होने से सड़क पर जाम की स्थित रही।

error: Content is protected !!