फर्रुखाबाद। (एफबीबी न्यूज़) चलती ट्रेन से उतरते समय युवक का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। इस घटना को देखने वालों की रूह कांप गई। दोपहर करीब 11 बजे ट्रेन श्याम नगर रेलवे क्रॉसिंग से पश्चिम करीब 5 मीटर फर्रुखाबाद स्टेशन की ओर से गुजर रही थी।
उसी समय ट्रेन सवार युवक ने चलती गाड़ी से उतरने का प्रयास किया। इसी दौरान युवक रेलवे ट्रैक के ऊपर जा गिरा। जिससे उसकी गर्दन कटकर कई पुट दूर जा गिरी। ट्रेन के निकल जाने के बाद शव को देखने वालों की भीड़ लग गई।
बताया गया ट्रेन से कटने वाला युवक ग्राम श्याम नगर में अपनी बहन के घर जाने के प्रयास में था। उसके बहनोई का नाम संजू वर्मा है जो जनपद कन्नौज में ट्रैक्टर मैकेनिक का काम करता है।