सेल्समैन की हत्या: मीनू शिवानी बेटे सहित फंसे

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सेल्समेन शिवरतन पाल की हत्या के मामले में शराब माफिया भगवान दास उर्फ मीनू शिवानी बेटे सहित फंस गए हैं। सेल्समेन शिवरतन पाल थाना मऊदरवाजा के ग्राम रायपुर निवासी रामकृष्ण पाल का 38 वर्षीय पुत्र था। ग्राम रायपुर निवासी राकेश कुमार पाल ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला सिंधी कॉलोनी निवासी भगवान दास उर्फ मीनू शिवानी पुत्र ईश्वर दास शिवानी व मीनू शिवानी के बेटे प्रभुदास शिवानी तथा दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भाई की हत्या हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

राकेश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि भाई शिवरतन थाना मऊदरवाजा के चिलसरा रोड स्थित देसी शराब ठेके का सेल्समेन था इस ठेेका के मालिक भगवानदास शिवानी उर्फ मीनू पुत्र ईश्वरदास शिवानी है। मेरा भाई शिवरतन सुबह 9 बजे तक जब घर नहीं पहुंचा तो मैं उसके बारे में जानकारी करने ठेका पर गया। तो भगवान दास ने बताया कि शिवरतन सो रहा है तो मैं घर पर वापस चला गया। घर वालो व गांव वालों को इस की सूचना दी तब तक मेरे भाई का शव लोहिया अस्पताल पहुंच चुका था।

मुझे अंदेशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि भगवान दास शिवानी व प्रभूदास शिवानी पुत्र भगवान दास शिवानी एवं दो अज्ञात लोगों ने मेरे भाई को मार कर दुकान में डाल दिया है।

error: Content is protected !!