किन्नर के हत्यारे गगन दुबे को आजीवन कारावास

फर्रुखाबाद। (एफबीबी न्यूज़) न्यायालय ने किन्नर अंजली की हत्या के मामले में थाना मऊ दरवाजा की काशीराम कॉलोनी निवासी गगन दुबे पुत्र अनिल को दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास की सजा दी है। गगन पर 25000 का जुर्माना भी लगाया गया है। गगन ने 1 में 2020 को साथियों के सहयोग से मोहल्ला बाग रुस्तम निवासी अफजल मीर की पुत्री अंजली किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अफजल ने इस मामले में हैबतपुर गढ़िया काशीराम कॉलोनी निवासी गगन दुबे उसके साथी शिवम उर्फ छुआरा रिषभ एवं सागर के विरुद्ध पुत्री की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किन्नर बबली को रकाबगंज क्षेत्र में गोली मारी गई थी। अदालत ने गगन के अन्य साथियों को रिहा कर दिया है। गगन दुबे को सजा दिलाने में एडीजीसी तेज सिंह राजपूत एवं संजीव कुमार पाल व थाना मऊ दरवाजा के पैरोंकार नितिन कुमार ने जमकर पैरवी की है।

error: Content is protected !!