सेल्समेन हत्या की जांच होगी: परिजनों ने दी क्लीन चिट

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सेल्समेन शिव रतन पाल की हत्या के मामले में भले ही परिजनों ने लाखों रुपए लेकर अभियुक्तों को क्लीन चिट देती है। लेकिन पुलिस ने आरोपियों को बख्सा नहीं है। थाना मऊ दरवाजा के ग्राम रायपुर निवासी 38 वर्षीय शिवरतन पाल की मौत फिलहाल रहस्यमय है। शिवरतन टाउन हॉल तिराहा कर्बला रोड स्थित देसी शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता था। शिवरतन शराब ठेके में पडे तखत के नीचे औंधे पड़ा था। वह 7 वाई 11 के छोटे कमरे शराब के नशे में काफी देर तक पड़ा रहा।

कमरे के चौथाई हिस्से में शराब रखी थी कमरे में बिजली पंखे की भी कोई व्यवस्था नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिव रतन की मौत नांक व मुंह दबने से होने की पुष्टि हुई है। हालांकि शिवरतन का बिसरा सुरक्षित रखा गया है सेल्समेन शिवरतन नशा करने का आदी था समझा जाता है कमरे में भीषण गर्मी होने के कारण बेहोश हो गया जिसके कारण वह पानी भी नहीं पी सका। भयंकर गर्मी की चपेट में आने के कारण उसके शरीर पर जलने के निशान भी बन गए थे।

शिवरतन के शरीर पर मामूली चोटों के भी निशान थे। शिवरतन के भाई राकेश कुमार ने सिंधी कॉलोनी निवासी शराब माफिया मीनू शिवानी आदि के विरुद्ध भाई की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सेल्समेन शिव रतन मीनू के ठेकों पर कई दशकों से काम कर रहा था। रिपोर्ट दर्ज होते ही मीनू ने शिवरतन के परिजनों से संपर्क कर सौदेबाजी की। आखिरकार शिवरतन की मौत का मामला 14 लाख रुपयों में तय हो गया। रुपये मिल जाने पर राकेश ने भाई शिवरतन की मौत के मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात लिखकर पुलिस को दे दी। पुलिस ने मीनू शिवानी को हिरासत में लेकर घटना के बारे में व्यापक पूछताछ की।

मुकदमे के विवेचक थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने मामले की कापी गहराई से जांच पड़ताल। दुकान के आसपास लगे 7 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। तो पता चला कि जब शिवरतन ने शराब ठेके का गेट अंदर से बंद कर किया था उसके बाद उसने किसी को भी शराब नहीं बेची। जबकि अनेकों लोगों ने शराब खरीदने के लिए दरवाजा खटखटाया था। मध्य रात के बाद शराब ठेके से होकर थानाध्यक्ष बलराज भाटी चिलसरा रोड व काशीराम कॉलोनी की ओर गस्त करने गए थे और कई घंटे बाद वापस लौट गए थे। थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि भले ही सेल्समैन के भाई ने कोई कार्रवाई न करने के लिए लिखकर दे दिया है लेकिन हत्याकांड जैसे संगीन मामले की जांच जारी रहेगी।

error: Content is protected !!