दबंगों ने गवाह दलित परिवार को घायल किया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के दबंगों ने गवाही देने वाले दलित परिवार को हमला करके घायल कर दिया। ग्राम नूरपुर निवासी घायल रघुनाथ जाटव की पत्नी श्रीमती ज्ञानवती ने आज घायल पति व पुत्र के साथ थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र दिया। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने शिकायती पत्र पर रिपोर्ट दर्ज दर्ज करने का आदेश कर दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस को अवगत कराया कि 13 जून को समय शाम 6.30 बजे मैं अपने घर के अन्दर थी।

उसी समय गांव के सन्दीप उर्फ अंशू चौहान व उदयप्रताप उर्फ भईया चौहान पुत्रगण हरीकृष्ण व राजबहादुर पुत्र जयराम, सुरजीत व मोहनलाल व मिथुन व कुन्नू पुत्रगण राजबहादुर सभी लोग अपने अपने हाथों में लाठी डंडे, सरिया लेकर घर में घुस आये। मुझे व मेरे पति के सर पर उदयप्रताप उर्फ भईया चौहान ने सरिया मारी जिससे पति का सर फट गया और पति जमीन पर गिर पड़े। उसी समय उदयप्रताप उर्फ भईया चौहान ने जात सूचक गाली देते हुए कहा कि तू मेरे खिलाफ मुकदमें में गवाही देगा। जब तू जिन्दा बचेगा तब तो गवाही देगा आज तुझे जिन्दा नहीं छोडेंगे।

सन्दीप उर्फ अंशू चौहान ने भी उसी समय पति को डण्डे से मारना शुरू कर दिया। इन लोगों के साथ ही राजबहादुर, सुरजीत, मोहनलाल, मिथुन व कुन्नू ने एक राय होकर षडयंत्र के तहत घर के अन्दर आये। जिन्होंने मुझे व पति व पुत्र अमित को काफी मारा पीटा। मारपीट से मुझे व पति व पुत्र के गम्भीर चोटे आई। घटना को गांव के लोगों ने व पुत्र व पुत्रवधु ने घटना देखी व उक्त लोगों से बचाया। उपरोक्त सभी लोग मुझे व पति व पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर घर से भाग गये।

घटना के बाद 108 एंबुलेंस को फोन किया जिससे मुझे व पति एवं पुत्र को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरी परीक्षण भी किया गया। सन्दीप उर्फ अंशू चौहान व उदयप्रताप उर्फ भईया चौहान पुत्रगण स्व० हरीकृष्ण के ऊपर कई मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन हैं।

error: Content is protected !!