बिजली करंट से छात्र की मौत से मातम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बिजली के करंट से छात्र राज राजपूत की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। राज थाना मऊदरवाजा के ग्राम नीवलपुर निवासी नकुल राजपूत का 12 वर्षी पुत्र था। राज आज सुबह जांघिया पहन कर ग्राम नीवलपुर स्थित गीतिका रस्तोगी स्कूल के पीछे घूम रहा था। स्कूल के पीछे खेत में कटीले तार लगे थे जिसमें बिजली का करंट दौड़ रहा था। इसी तार से छू जाने के कारण राज की तुरंत ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय थाना प्रभारी बलराज भाटी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। राज गीतिका विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र था वह चार भाइयों में सबसे छोटा था। राज की मौत पर उसकी मां मालती देवी, दादी लक्ष्मी देवी आदि परिवार की महिलाएं बिलखती रही।

error: Content is protected !!