मोहन अग्रवाल के 7वें स्टोर का शुभारंभ

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फर्रुखाबाद विकास मंच के संस्थापक एवं समाजसेवी मोहन अग्रवाल के 7वें स्टोर का शुभारंभ हो गया है। देश की मिट्टी से रसोई तक… SR FRESH FRUIT & VEGETABLE STORE का शुभारंभ कादरीगेट स्थित डॉ. आरपी मेमोरियल हॉस्पिटल के निकट हुआ है। उद्घाटन अवसर पर प्रमुख व्यवसायी मोहन अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे। स्टोर पर SR FRESH. एक्सपोर्ट क्वालिटी का मिठास रहित चिप्सोना व 3797 आलू का ब्रांड लीडर, नासिक का प्याज, लहसुन ऑर्गेनिक हल्दी, असम की ऑर्गेनिक चाय, गुड़ आदि आइटम मिलते हैं।

होम डिलीवरी के लिए फोन नंबर 8081 8692 29 पर संपर्क किया जा सकता है।
मालूम हो कि अभी तक एस आर कोल्ड स्टोरेज, किराना बाजार, भोलेपुर साहबगंज, फतेहगढ़ एवं लाल सराय के केंद्रो से मिठास रहित चिप्सोना व 3797 आलू का ब्रांड मिलता है।

error: Content is protected !!