पति से गुस्साई महिला फांसी पर लटकी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ईसापुर में 36 वर्षीय आयशा ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया गया कि आज दिन के करीब 2.30 बजे आयशा का पति हाशिम से विवाद हुआ। जिसके कारण उसके पांचों बच्चे घर के बाहर चले गए थोड़ी देर बाद गुस्साया पति भी बाहर चला गया। इस दौरान आयशा बिजली के पंखे में दुपट्टा बांधकर फांसी पर लटक गई। थोड़ी देर बाद हाशिम घर गया तो पत्नी को फांसी पर लटका देखकर भयभीत हो गया।

उसने तुरंत ही घटना की जानकारी ग्राम जरारी ससुराल वालों को दी, हाशिम का साला तुरंत ही मौके पर पहुंचा। हाशिम एवं उसके साले ने आयशा को फांसी से उतारा और उसे कमालगंज सीएचसी ले गए। डॉक्टर ने आयशा को मृत घोषित कर दिया हसीन शव को अपने घर ले गए। किसी ने पुलिस को जानकारी दे दी थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव कुमार एवं सीओ अजय कुमार वर्मा फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की दरोगा बलबीर सिंह ने शव का पंचनामा भरा।

error: Content is protected !!