फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जहानगंज थाना पुलिस ने चोरी की बाइक व तमंचा सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जहानगंज पुलिस ने ग्राम रूनी निवासी शिवम पुत्र राजेश तथा जनपद कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम बरगवां निवासी राजा पुत्र याशीन अली को चोरी की बाइक ले जाते समय गिरफ्तार किया। जिनके पास 315 वोट तमंचा व दो कारतूस भी बरामद हुए।
ग्राम रतनपुर निवासी अंकित ने 17 जून को बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हम लोग 5 जून की बिरियन नगला बघार में रात करीब 2 बजे शराब पी रहे थे उस समय कोई व्यक्ति बाइक खड़ी कर चला गया था।