हिना की मौत: हत्या का आरोप, हंगामा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाने के मोहल्ला गढ़ी मुकीम खां भीकमपुर निवासी शीश अंसारी की 28 वर्षीय पत्नी हिना बेगम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वालों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा मचाया। हिना थाना मऊ दरवाजा के ग्राम खिनमिनी निवासी शाकिर की पुत्री थी।

हिना का 8 वर्ष पूर्व शीश से निकाह हुआ था। शाकिर ने पुलिस को दी दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया की बेटी के चार पुत्रियां हुई जिसके कारण ससुराल वाले मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते थे बेटी को घर से निकाल दिया था। 26 जून को शीश यह कहकर हिना को ससुराल से ले गया की केवाईसी करानी है। शाकि ने आरोप लगाया कि हिना की उसके पति ससुर सुलेमान चचिया ससुर गुलाम रसूल एवं चचिया सास मंजरिन म हत्या कर दी है आज रिश्तेदारों ने घटना की जानकारी दी है।

बताया गया कि सभासद गुलाम रसूल एवं उनकी पत्नी पूर्व सभासद, शीश से अलग रहते हैं। अटैक पढ़ने पर हिना को डॉक्टर मनोज मल्होत्रा के अस्पताल ले जाया गया डॉक्टर ने हिना को मृत कर दिया। बताया गया की प्रधान ने बीती रात पंचायत करके तय किया कि शीश अपने मकान का बैनामा हिना की चारों पुत्रियों के नाम कर दे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शीश जयपुर में छपाई का काम करता है।

error: Content is protected !!