फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर से मक्का चुराने वाले टेंपो चालक राजन व नीरज सक्सेना को चोरी की मक्का सहित गिरफ्तार कर लिया है। थाना मऊ दरवाजा के ग्राम टिकुरियन नगला निवासी धन सिंह ने थाना मऊ दरवाजा के ग्राम हैबतपुर गढ़िया निवासी टेंपो चालक शिवा सक्सेना पुत्र राजेश, नगर के मोहल्ला अंडियाना निवासी नीरज सक्सेना पुत्र पप्पू एवं मोहल्ला नेकपुर कलां निवासी टेंपो चालक राजन पुत्र संजीव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट के मुताबिक धन सिंह के गांव का चालक के नमो नवाबगंज से ट्रैक्टर में मक्का लाद कर रेलवे स्टेशन माल गोदाम जा रहा था। वह रास्ते में ग्राम नगला खैरबंद रेलवे क्रॉसिंग के निकट सोनू के मकान के सामने ट्रैक्टर लिए खड़ा था। धन सिंह भी ग्राम नगला खैरबंद निवासी रिषी कुमार पुत्र श्रीनिवास के साथ थोड़ी दूर बैठे थे। 30 जून सुबह 5 बजे दो टेम्पू UP76T-0227 एवं टेम्पू UP76K3324 लेकर तीन व्यक्ति आये और खड़ी ट्राली मे से 9 बोरे मक्का उतार ली। बोरियां टेंपो नंबर UP76T/0227 मे लाद ली।
तभी धन सिंह की नजर गयी तो चिल्लाते हुए भागे। दो टेम्पू मय मक्का के राजन पुत्र संजीव निवासी नेकपुर कला थाना कोतवाली फतेहगढ एवं नीरज पुत्र पप्पू सक्सेना अण्डियाना थाना कोतवाली फर्रुखाबाद तथा शिवा पुत्र राजेश सक्सेना निवासी हैवतपुर गढिया काशीराम कालोनी भाग गए। जो पीछा करने के बाद भी मे हाथ नही आये।
मेडिकल चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने दीवान लाल सिंह व सिपाही विपिन गौतम की मदद से राजन व नीरज को अर्राहपहाड़पुर मंडी के निकट पकड़ लिया। दोनों के टेंपो में 8 बोरी मक्का लदी थी। बताया गया कि राजन व नीरज किराए पर टेंपो चलाते हैं पुलिस शिवा को तलाश कर रही है।












