मूत्र प्रचार में प्रधान पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ब्लॉक बढ़पुर के प्रधान रजनेश उर्फ मोनू कठेरिया के विरुद्ध मूत्र बेचने की पोस्ट डालने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मेडिकल चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम गढ़िया निवासी रजनेश उर्फ मोनू कठेरिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक उप निरीक्षक अजय सिंह मय हमराह सिपाही विपिन गौतम के साथ क्षेत्र शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में मामूर थे।

मुखबिर के द्वारा उप निरीक्षक को जानकारी दी गयी कि रजनेश उर्फ मोनू कठेरिया पुत्र विनोद कुमार कठेरिया निवासी ग्राम गढिया के द्वारा अपनी सोशल मीडिया फेसबुक आईडी मोनू प्रधान पर प्रकाशित दो फोटो पोस्ट डाली गई। जिसमें एक फोटो पर लिखा है महिला का 1 लीटर मूत्र मूल्य 30 रुपये व दूसरी पोस्ट में कहा गया कि इस देश में मुस्लिम कैंसर है जो एकदम गलत है असली कैंसर तो इस देश के मुख से पैदा हुए लोग है जो हम सबको आपस में लड़ाने का काम करते है आपका अपना मोनू प्रधान ढिलावल।

उक्त पोस्टों को वायरल किया गया है। रिपोर्ट में उप निरीक्षक ने कहा है कि मोनू कठेरिया द्वारा डाले गये पोस्ट विशेष वर्ग समुदाय की भावनाओं को आहात कर रहे है। जिससे लोगों के बीच अशांति का माहौल व्याप्त है तथा लोगों की भावनायें कलुषित हो रही है। मालूम हो की रजनीश और मोनू कठेरिया आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी भी है। उनके ऊपर अनेकों प्रकार के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

error: Content is protected !!