फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रधानाचार्य द्वारा चोरी का आरोप लगाकर दलित मजदूर को धमकाये जाने के संबंध में मोहल्ला गंगानगर कॉलोनी निवासी दलित विकास उर्फ अभिषेक पुत्र सतीश चन्द्र ने थाना कादरी गेट पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। विकास ने पुलिस को अवगत कराया कि मैंने 19 जून से नेकपुर चौरासी निवासी गुड्डू यादव पुत्र मोहन यादव के यहां पुताई व पुट्टी का कार्य शुरू किया था। 25 जून तक काम करता रहा। मेरे साथ मोहल्ला गढ़ी जमा खां साहबगंज निवासी संजय कुमार पुत्र राजाराम ने भी काम किया था।
गुड्डू यादव कम्पिल के किसी कालेज में प्रिंसिपल है इनके पिता थानाध्यक्ष के पद से रिटायर्ड है। इस लिये ये लोग हम लोगों को गरीब आदमी समझकर हमसे मुफ्त में काम करवाना चाहते हैं। जब मैने कुछ दिन काम किया तो मजदूरी देने में आनाकानी करने लगते हैं। जब मैं मजदूरी मांगता हूं तो भला बुरा कहते हैं। वह चाहते हैं कि रुपये न देना पड़े और काम भी हो जाये। 29 को गुड्डू यादव ने मुझे व संजय से फोन पर सोने की दो चैने चोरी करने का झूठा आरोप लगा दिया। फोन पर धमकियों दे रहा है कि मैं तुझे सही कर दूंगा योगी सरकार चल रही है।
घर पर बुल्डोजर चलवा दूंगा जिसकी रिकार्डिंग मेरे पास है। जबकि मैने ऐसा कोई काम नहीं किया है और यदि ऐसा कोई काम किया होता तो सारा माल जेवर ही चुरा ले जाता। हम गरीब है पर चोर नहीं है यह लोग दबंग होने का फायदा उठा रहे हैं बार-बार अपने घर पर बुला रहे हैं। कह रहे है कि मेरी चीज नहीं मिली तो तुम्हारी हड्डी पसली तुडवा दूंगा तथा जान से मरवा दूंगा। मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते है। विकास ने रिपोर्ट लिखकर उपरोक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की फरियाद की है।