सनी कनौजिया को तहसीलदार सदर का चार्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने तहसील सदर के नायव तहसीलदार सनी कनौजिया को तहसीलदार का चार्ज सौपे जाने का आदेश किया है। डीएम ने जारी किए गए आदेश में कहा है कि श्रीमती श्रद्धा पांडे तहसीलदार सदर का स्थानान्तरण जनपद आगरा हो जाने के कारण उनको कार्यमुक्त किया जा चुका है। जिस कारण तहसीलदार सदर फर्रुखाबाद का पद रिक्त हो गया है।

राजकीय कार्य हित में सनी कनौजिया, नायब तहसीलदार, तहसील सदर को अपने पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के साथ-साथ तहसीलदार, तहसील सदर के पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों एवं राजस्व संहिता के अनुसार धारा- 34 नामांतरण वादों को सुनें जाने हेतु अग्रिम आदेशों तक के लिए अधिकृत किया जाता है। इनके द्वारा राजस्व संहिता की धारा 67 के वादों को नहीं सुना जायेगा। धारा- 67 के वादों को सुने जाने हेतु अपर मुख्य सचिव राजस्व के द्वारा धारा- 67 के अधीन यथा विहित रूप में सहायक कलेक्टर के कृत्यों का निर्वहन करने के लिए तहसीलदार और तहसीलदार (न्यायिक) को अधिकृत किया गया है।

जिसके क्रम में तहसील कायमगंज में तैनात तहसीलदार, विक्रम सिंह चाहर को अपने पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के साथ-साथ तहसीलदार सदर-फर्रुखाबाद न्यायालय के धारा 67 के वादों को सुने जाने हेतु अधिकृत किया जाता है। इसके साथ ही इनको तहसीलदार सदर फर्रुखाबाद के वित्तीय कार्य किये जाने हेतु भी अधिकृत किया जाता हैं। उक्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को इसके लिए अलग से कोई वेतन भत्ता आदि देय नहीं होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा।

error: Content is protected !!