मुठभेड़ में गौकश घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कंपिल थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली से घायल गोकश इब्राहिम को गिरफ्तार कर लिया है। कंपिल थाना पुलिस एवं एसओजी की टीम बीती रात अपराधियों की तलाश में सक्रिय थी। ग्राम बरखेड़ा पुलिया पर चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने अपराधियों के होने के संदेह में बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया बाइक सवार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

भयभीत पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, इसी दौरान एक बाइक सवार को गोली लग गई। जबकि उसका साथी अंधेरे में भाग जाने में सफल रहा। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने मीडिया को बताया की मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से थाना शमशाबाद क्षेत्र का गोकश अपराधी इब्राहिम घायल हो गया। जिसको लोहिया अस्पताल रेफर किया गया उसकी हालत खतरे से बाहर है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की इब्राहिम के पास से तमंचा कारतूस खोका एवं बाइक बरामद हुई है।

उसके भागने वाले साथी का नाम नसीम है जो थाना शमशाबाद क्षेत्र के गौकशी मुकदमे में वांछित है उसको गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। थाना शमशाबाद के ग्राम समेचीपुर चितार निवासी घायल अभियुक्त इब्राहिम ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि फरार साथी मेरे गांव का वसीम पुत्र जमालुद्दीन है।

हमने 25 जून की शाम अपने गांव के बाहर जाकिर के खेत में शकील व बांके पुत्रगण नवी आलम निवासीगण समेचीपुर चितार व नन्हे पुत्र अलीदराज निवासी इस्लाम नगर थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर के साथ गोकशी की घटना की थी। इसलिए हम दोनों पुलिस से बचने के लिए नहर पटरी से भरगैन की तरफ जा रहे थे।

error: Content is protected !!