फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) एक लाख का इनामी बालिका का दुष्कर्मी हत्यारा मनु जंगल में पुलिस की मुठभेड़ के दौरान दो गोली लगने से मारा गया है। आज मध्य रात के बाद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की खाटू श्याम मन्दिर बेवर रोड मोहम्मदाबाद के पीछे जंगल में इनामिया बदमाश छिपा हुआ है। सूचना पर कोतवाली मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक के विनोद कुमार शुक्ला व एसओजी टीम प्रभारी सचिन चौधरी की टीम द्वारा खाटू श्याम मन्दिर के पीछे जंगल मे घेराबन्दी की गयी। 
अपने को घिरा समझकर अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें एक गोली एसओजी प्रभारी सचिन सिंह चौधरी के सीने पर बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। इस दौरान गिरने से एसओजी प्रभारी के दायें हाथ में चोट लगी तथा सिपाही अमरदीप भी दौराने मुठभेड़ बचाव में गिरने से घायल हो गया। तब पुलिस पार्टी द्वारा अपनी आत्मरक्षा करते हुए जवाबी फायरिंग की गयी। जिसमें अभियुक्त को दो गोली लगी। अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त की पेंट की जेब से आधार कार्ड मिला।
जिसमे मनू पुत्र स्व लटूरी सिंह निवासी पखना थाना मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद के रुप मे पहचान हुई। पुलिस पार्टी भी फुटेज के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के चेहरे को पहचानती थी। अभियुक्त मनू उपरोक्त से मुठभेड में पिस्टल नाजायज देशी 4 खोखा कारतूस 4 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। अभियुक्त की जीवनरक्षा को देखते हुए इलाज हेतु सीएचसी मोहम्मदाबाद ले जाया गया। जहा से मनू को डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिये रेफर कर दिया गया। लोहिया अस्पताल में डाक्टरों द्वारा मनू को मृत घोषित किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मनु से बरामदगी का विवरणः-
01 अदद पिस्टल 32 बोर मय 04 अदद खोखा कारतूस व 04 अदद जिन्दा कारतूस 01 लाईटर, आधार कार्ड, 01 पासबुक बैंक आफ इंडिया, 01 एटीएम कार्ड बैंक आफ इंडिया व 240 रूपये।












