फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाने के ग्राम महमदगंज जगदीशपुर गंगा पार निवासी रामनिवास के पुत्र कुलदीप उर्फ भूरा यादव ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया गया की 34 वर्षी भूरा नशा करने का आदी था। उसका बीती रात पत्नी से विवाद हुआ, गुस्साया भूरा रात में घर से चला गया। उसने गांव के बाहर खेत में बनी मडै़या में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह भूरा को फांसी पर लटका देख जाने पर परिवार में मातम छा गया।
भूरा की मां श्रीमती राजेश्वरी देवी ग्राम पंचायत परम नगर जगदीशपुर की प्रधान है। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर राजीव कुमार एवं उप निरीक्षक बलबीर सिंह ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। दरोगा बलवीर सिंह ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।












