सड़क का नामकरण शहीद के नाम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सूबे के लोक निर्माण विभाग ने जिले की सड़क का नामकरण शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश कुमार के नाम से से कर दिया है। विभागीय विशेष सचिव प्रभु नाथ ने इस संबंध में आज अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके मुताबिक जमाल खां की मजार से कंझाना संपर्क मार्ग का नामकरण शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश कुमार के नाम से कर दिया है। इस संपर्क मार्ग की लंबाई 6.84 किलोमीटर है।

अपहरणकर्ता गिरफ्तार

कोतवाली कायमगंज पुलिस ने ग्राम पितौरा निवासी पुकार दिवाकर उर्फ हैपी पुत्र महिमा चंद्र उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। हैप्पी हैप्पी अपने पांच साथियों के सहयोग से युक्ति को पहले फैसला कर भाग ले गया था। पुलिस ने जब पिता को बरामद कर उसके बयान लिए तभी आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं।

error: Content is protected !!