फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अमृत योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के बंद कार्य को शुरू कराने के लिए रेलवे अधिकारियों का आना-जाना शुरू हो गया है। पिछले दिनों डीआरएम के निरीक्षण के बाद आज पूर्वोत्तर रेलवे के एडीआरएम मनोज कुमार, चीफ कमर्शियल मैनेजर विजय कुमार मौर्य, सीनियर डीई सत्येंद्र यादव, चीफ इंजीनियर आशीष श्रीवास्तव आदि अधिकारियों के साथ फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने धीमी गति से चल रहे रेलवे स्टेशन निर्माण के निरीक्षण के दौरान आला अधिकारियों से जानकारी की।
अमृत योजना के अंतर्गत बन रहे स्टेशन भवन में अभी तक लेंटर भी नहीं पडा है। कन्नौज रेलवे स्टेशन भवन का लेंटर ढह जाने के बाद से यहां महीनों से निर्माण कार्य ठप है। निर्माण कार्य की खानापूर्ति किए जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नए भवन की तोड़फोड़ के बाद उस पर अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है। 24 तारीख को आई डीआरएम वीणा सिन्हा ने निर्माण कार्य को तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए थे।
तभी से विभागीय अधिकारियों में हलचल मची है ज्यादातर अधिकारियों का दौरा शुरू हो गया है। दोपहर पहुंचे अधिकारियों ने हो रहे निर्माण कार्य को देखकर आवश्यक निर्देश दिए। महत्वपूर्ण बात यह रही कि बुलाने के बावजूद ठेकेदार नहीं आया जिससे निरीक्षण का उद्देश्य पूरा नहीं हो सका। पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ कमर्शियल प्रबंधक विजय कुमार मौर्य ने बताया निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए हम सभी अधिकारी मौके पर आए हैं। कैसे और जल्दी काम हो इसके लिए हम लोग मीटिंग कर रहे हैं। ठेकेदार को बुलाया गया था लेकिन ठेकेदार ने अपने कर्मचारी भेजे हैं वह नहीं आ पाया।
उन्होंने बताया यहां की पब्लिक से भी राय लेकर जल्दी तेजी से काम शुरू कराया जाएगा। इस मौके पर सभी अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म, सहायक स्टेशन मास्टर कार्यालय और रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार, स्टेशन मास्टर निधि शाक्य आरपीएफ पुलिस मौजूद रही।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)