ट्रक से कुचलकर युवक की मौत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ट्रक से कुचलकर युवक फईम की मौत हो गई। फईम थाना कमालगंज के जवाहर नगर निवासी सैफुल्ला का 38 वर्षीय पुत्र था। वह आज सायं अपने दो साथियों के साथ बाइक के पीछे बैठकर टेंपो स्टैंड तिराहे से रजीपुर की ओर जा रहा था। थोड़ी ही दूरी पर फईम असंतुलित बाइक से फिसल कर सड़क पर जा रहा। तभी पीछे तेजी से आ रहे ट्रक के पहिए फईम के ऊपर से निकल गए।

जिससे उसका शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया मृत फईम को देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। दुर्घटना होते ही फईम को छोड़कर उसके दोनों साथी बाइक को लेकर भाग गए। भयभीत चालक ने ट्रक को सड़क के किनारे किया और वह भी भाग गया। तिराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी की। दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि यह युवक के चलती मोटरसाइकिल से नीचे गिर पड़ा था। पुलिस ने शव को सीएचसी भिजवाया दरोगा गीतम सिंह ने शव का पंचनामा भरा। ट्रक में राशन का गेहूं भरा था जिसको भोजपुर चौकी में खड़ा कराया गया। बताया गया कि विवाहित फईम जरदोजी का कार्य करता था।

error: Content is protected !!